सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। केसला ब्लाक के सेक्टर क्रमांक 5 की पंचायतों में बैठक संपन्न हुई। बैठक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था,
साथी जन शिक्षण एवं संस्कृति समिति, नर्मदापुरम के तत्वधान में ब्लॉक केसला सेक्टर क्रमांक 5 के ग्राम पंचायत भरगदा, ग्राम कोटमी रैयत में बैठक संपन्न हुई।इस बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई। बैठक के यह मुख्य तीन बिंदु रहे –
-लाडली बहना योजना का प्रचार प्रसार-
– 13 मार्च सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन भोपाल चर्चा-
– विलुप्त होती आदिवासी संस्कृति व कलाकृति पर विशेष चर्चा गहन मंथन , एवं इसे पुनर्जागरण हेतु संकल्पित होने का लक्ष्य तय किया गया –
बैठक में अभिषेक सैनी, संदेश दुबे, जयसिंह बारसकर्, धर्मसिंह कसदे, सुधीत कसदे, शंभु लाल बारसकर्, भगवती बारस्कर, सुनीता कासते , रुकमणी उईके, विजय काल्दे, उपस्थित रहे।