सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे को नर्मदा आव्हान सेवा समिति द्वारा अनूठा आयोजन नर्मदा एंव बेटी को बचाने के संकल्प के साथ बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, “बेटी है तो कल है नर्मदा है तो जल है” के परम उद्देश्य को लेकर अखिल भारतीय विराट कवयित्री सम्मेलन किया जा रहा है। जिसमें देश के चुनिंदा कवयित्रीओ को आमंत्रित किया गया है। संस्था की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला हंस राय ने बताया की जानकीरमण महाविद्यालय बलदेवबाग जबलपुर मे दिनांक 5 मार्च दिन रविवार को दोपहर 2 बजे से किया जा रहा है। केप्टिन करैया ने बताया की अखिल भारतीय कवयित्री सम्मेलन में रेखा ताम्रकार “राज” मंडला, विनिता सोनी, जबलपुर, कल्पना पांडे मंडला, रजनी कोठरी जबलपुर, आरधना कौरव नरसिंहपुर, मंगला केवट नर्मदापुरम सहित अन्य कवयित्री अपना काव्य पाठ करेंगी। श्रीमती राय ने बताया की इस दौरान सभी कवयित्रीओ को सम्मानित भी किया जाएगा। इसीअवसर पर विभिन्न क्षेत्रों मे उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा। केप्टिन करैया ने बताया कि राष्ट्रहित समाज हित के पवित्र उद्देश्य को लेकर संस्था कार्यरत है। हम नये साहित्यकार कवियों का उत्साह बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे है। काव्य की प्रतिभाएं जो घर पर दम तोड़ रही है,मंच नही है,अवसर नही है,ऐसे लोगों को निकालकर सामने लाने में प्रयासरत् है। उन्हें अवसर देन,सामर्थवान बनाने के लिये हम काम कर रहे है। समिति के हंस राय ने बताया की में अतिथि के रुप मे जनप्रतिनिधियों, समाजसेवीओ साहित्यिकारो को आंमत्रित किया गया है। श्री करैया ने सभी साहित्य प्रेमी नागरिकों से कवयित्री सम्मान समारोह एंव कवयित्री सम्मेलन में उपस्थित होकर काव्य रसपान करने का आव्हान किया है।