सिवनी जिले के गणेशगंज लखनादौन के अंतर्गत आने वाले ग्राम मेकदोन में सार्वजनिक रूप से श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ 24 फरवरी से 3 मार्च तक अयोजित की गई है जिसमें कथा ब्यास भागवत भूषण आचार्य श्री उमानंद शास्त्री जी महाराज (लखनादौन सिवनी) के मुखारबिंद से प्रतिदिन 2 बजे से 6 बजे तक अमृतमयी कथा सुनाई जा रही है जिसे श्रवण करने आसपास क्षैत्र के दर्जनों गांव से धर्मप्रेमी बंधु माताएं बहनें पहुंच रही हैं सिवनी से पत्रकार मोनू राकेशियाका परिवार भी धर्म लाभ लेने पहुंचे
उसी क्रम में बुधवार की सुंदर कथा में श्री कृष्ण रूक्मणी विवाह बड़े धूमधाम से मनाया गया
जिसमें बहुत ही आकर्षित झांकियां सजाई गई और आज सुदामा चरित्र का बखान होगा साथ ही 3 मार्च को समापन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है इस कथा से पूरे गांव में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है साथ ही पूरे गांव के लोग मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन मन धन से सहयोग कर रहे हैं जिससे कार्यक्रम सफल हो सके वही विगत दिनों से चल रहे इस भागवत कथा में लखनदौन क्षेत्र के आसपास के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं इस कथा के माध्यम से रोज नई-नई झांकियां देखने को मिल रही हैं जो जन चर्चा में है