एक पंचायत सचिव शासन पर भारी सुनिऐ ग्रामीणों की जुबानी
ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत टोला के ग्राम इटवा में विधवा महिलाओं की दर्द भरी आवाज मैं रुकमणी बाई ने बताया कि मेरे पति की एक्सीडेंट में डेथ हो गई थी जिसे डेढ़ वर्ष से अधिक हो गए लेकिन मुझे अभी तक संबल कार्ड का लाभ नहीं मिल पा रहा वहीं पर
2 सबसे दर्द भरी आवाज नेहा बाई कुर्मी ने बताया कि मेरे पापा राम कुमार माता चमेली बाई कुर्मी जो पिता की एक्सपायर हुए 4 वर्ष एवं माता को एक्सपायर हुए डेढ़ वर्ष पहले हो चुकी हैं अब मेरे भाई बहन कोई नहीं है मैंने मम्मी पापा की एक्सपायर होने के बाद संबल कार्ड के लाभ लेने के लिए भटक रही हूं जिसकी शिकायत 181 मैं मेरे द्वारा की गई थी जिसका निराकरण आज दिनांक तक नहीं हो पा रहा और ना ही मुझे संबल कार्ड से संबंधित कोई लाभ मिल पा रहा शादी हुई मम्मी पापा एक्सपायर हो गए होने के बाद पति भी नहीं ले जा रहे हैं मैं अकेली कहां जाऊं मुझे मम्मी पापा संबल कार्ड का लाभ दिलाया जाए इस
3 सुलोचना बाई ने भी बताया कि मेरे पति की डेथ को डेढ़ वर्ष से अधिक हो गए मैंने सभी डाक्यूमेंट्स जमा कर दिए फिर भी संभल का लाभ नहीं मिल पा रहा
4 विनीता बाई ने भी बताया कि मेरे पति की डेथ को 2 वर्ष से अधिक हो गया और मेरे द्वारा संबल कार्ड का लाभ पाने के लिए सारे डाक्यूमेंट्स पंचायत में जमा कर दिए लेकिन सचिव के द्वारा कहा जाता है कि यह हमारा काम नहीं इस प्रकार से ग्राम पंचायत टोला में पता नहीं कितने बेवा महिलाएं संबल कार्ड के लाभ के लिए दर-दरभटक रही हैंऔर लाभ नहीं मिल पा रहा जिसका निराकरण पंचायत सचिव नहीं कर पा रहे हैं जिसका खामियाजा ग्राम पंचायत टोला जनता महसूस कर रही कलेक्टर महोदय से अनुरोध है कि जल्द से जल्द निराकरण किया जाए प्रार्थना में ग्राम पंचायत टोला की महिलाएं
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी