उज्जैन आलोट सांसद अनिल फिरोजिया उज्जैन आलोट लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए निरंतर रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड से अत्यधिक सुविधाएं प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयास करते रहे हैं उसी प्रयास के दौरान विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर 12967/12968 चेन्नई सेंट्रल जयपुर एक्सप्रेस
12969/12970 कोयंबटूर जयपुर एक्सप्रेस
12975/12976 जयपुर मैसूर एक्सप्रेस का स्टॉपेज स्वीकृत कराया
12466जोथपुर से इंदौर एक्सप्रेस , इंदौर नई दिल्ली निजामुद्दीन एक्सप्रेस 12415,12416का स्टापेज स्वीकृत महिदपुर रोड में करवाया
12941/12942भावनगर से आसनसोल पार्श्वनाथ exp ka stoppage स्वीकृत करवाया नागदा जं में किया गया
ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग रेल विकास मंच एवं नंदन जैन पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर सदस्य ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेनो का स्टॉपेज शीघ्र ही तारीख तय कर किया जाएगा कोटा नागदा ट्रेन को शीघ्र ही रतलाम तक बढ़ाया जाएगा