सीमा केथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। ग्राम आंखमऊ में संगत संस्था द्वारा एमपावर परियोजना के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य एवं अवसाद पर जागरूकता कार्यक्रम के तहत ” नर्मदापुरम् शिक्षा एवं जन कल्याण समिति, नर्मदापुरम् , के माध्यम से ” साथी जन शिक्षण एवं संस्कृति समिति, नर्मदापुरम् के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने
मानसिक स्वास्थ्य, घरेलू हिंसा, अवसाद (डिप्रेशन) से होने वाली बीमारियों और परेशानियों को कलाकारों ने नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया साथ ही साथ अवसाद डिप्रेशन के क्या लक्षण होते हैं इन से कैसे बचा जा सकता है इसका क्या इलाज है और डिप्रेशन अवसाद होने पर किन चीजों का विशेष ध्यान रखें यह कलाकारों ने अपने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समस्त ग्रामीण जनता को समझाया और रूबरू कराया।
नाटक में यह कलाकार उपस्थित रहे-
लेखक- निर्देशक अभिषेक सैनी, मनोज परसाई, कवि सुभाष यादव, ऋचा शर्मा, रितिका प्रजापति ।