कटनी। नगर पालिक निगम के तत्वाधान एवं महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी के मुख्य आतिथ्य में 27 फरवरी से फारेस्टर प्लेग्राउण्ड में शुरू हुए अखिल भारतीय महापौर चेलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन पंजाब की टीम ने वेस्ट सेंट्रल रेलवे भोपाल को 23 रन से हराकर टूर्नामेंट के अगले राउंड में प्रवेश किया। इसके पहले वेस्ट सेंट्रल रेलवे भोपाल के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। उनका यह निर्णय उस समय गलत साबित हुआ जब पंजाब के बल्लेबाजों ने भोपाल के गेंदबाजों का डटकर सामना किया और मैदान के चारों ओर खूबसूरत स्ट्रोक लगाए। पंजाब की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पंजाब की ओर से सलामी बल्लेबाज अभिषेक ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 59 रन बनाए। उनकी इस पारी में 8 खूबसूरत चौके शामिल रहे। इसके अलावा अश्विनी ने 41 विपुल ने 33 एवं गहलोत ने 28 रनों का योगदान दिया। पंजाब ने 25 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। भोपाल की ओर से सनी भटनागर ने 5 ओवरों में 29 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा सुशील कुमार सूरज एवं शोएब ने एकण्एक विकेट लिया।
जबावी पारी खेलने उतरी रेलवे भोपाल की टीम को सधी हुई शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज सोहेल मसूद एवं अंकुश सिंह ने पंजाब के गेंदबाजी अटेक का डटकर सामना किया। पंजाब का पहला विकेट 28 रनों के स्कोर पर अंकुश सिंह के रूप में गिरा। इसके बाद लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे। सोहेल ने अपनी टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की लेकिन उनके आउट होने के बाद पूरी टीम 179 रनों पर ऑलआउट हो गई। भोपाल की ओर से सोहेल ने 71 रन सूरज ने 22 रन बनाए। पंजाब की ओर से तुषार ने 3 जितेंद्र सिंह ने 1 विकेट लिया। भोपाल की पूरी टीम 179 रन पर आउट हो गई। आज के मैच में मेन ऑफ द मैच युवा नेता गौरव संजीव सूरी की तरफ से अजय सरावगी द्वारा अभिषेक को प्रदान दिया गया। कल 1 मार्च को डीसीए कटनी एवं नागपुर के बीच मैच खेला जाएगा। मैच में अपांयरिंग बीसीआई लेबल वन के अंपायर संदीप बक्श एवं उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के रजिस्टर्ड अंपायर सारिक उस्मानी ने की। कामेंट्री पर हरीशंकर बाजपेयी एवं राजेश रोहरा रहे। ऑनलाइन स्कोरिंग शशांक निषाद द्वारा की जा रही है।
महापौर ने किया आग्रह
महापौर प्रीति संजीव सूरी ने शहर के खेल प्रेमियों से फारेस्टर प्लेग्राउण्ड पहुंचकर मैचों का लुत्फ उठाने एवं खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने का आग्रह किया है।
विजेता को 2 लाख उपविजेता को डेढ़ लाख का नगद पुरस्कार
इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 2 लाख रूप एवं उपविजेता टीम को एक लाख रूप का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा टीमों और खिलाडिय़ों को महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा डेढ़ लाख रूप के व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। टूर्नामेंट में देश की नामचीन टीमें लखनऊ कानपुर इलाहाबाद इंदौर जबलपुर पंजाब बनखेड़ी नागपुर दिल्ली एवं कटनी की टीमें भाग ले रही हैं।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य अवकाश जायसवाल सुभाष शिब्बू साहू समाजसेवी संजीव सूरी डीसीए के सचिव राजेश डेविड विभाष पाटिल राजू बरसैंया संजय गिरी नरेश अग्रवाल पवन यादव अजय सरावगी राजेश पटेल राकेश सोनी मृणाल बैनर्जी हरीशंकर बाजपेयी अंतिम गुप्ता प्रदीप पुरवार विजय रजक विकास रजक रिंकू बनाफर विनीत सिंह बघेल उपस्थित रहे।