कटनी नगर पालिक निगम के तत्वाधान में 27 फरवरी से महापौर चेलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन फारेस्टर प्लेग्राउण्ड में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। पहला मुकाबला जबलपुर डिवीजन एवं लखनऊ के बीच हुआ। जिसमें जबलपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मैच की पहली ही गेन्द पर जबलपुर को पहला झटका अर्पित गौंड़ के रूप में लगा। अर्पित शून्य रन पर मिड ऑफ पर कैच आउट हुए। जबलपुर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाकर 23 ओवर 4 बाल में ऑल आउट हो गई। जबलपुर के जफर अनवर 31 रन हिमांशु दहिया ने 18 रन बनाए। वही जवाबी मुकाबले में लखनऊ के गेंदबाज सजल वर्मा ने 1 विकेट मोंटी 3 विकेट एवं क्षितिज मिश्रा ने 3 विकेट लिए लखनऊ ने बैटिंग करते हुए अपने लक्ष्य को 4 विकेट खोकर मैच को 6 विकेट से जीत लिया। लखनऊ की ओर से जवाबी पारी में शुभम यादव ने 32 रन शुभम राय ने 22 रनों का स्कोर बनाया। तो वही मंगेश यादव ने 2 विकेट प्राप्त किए। इसके पहले महापौर चैलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ महापौर प्रीति संजीव सूरी
ने वरिष्ठ खिलाडिय़ों एवं नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे की उपस्थिति में किया। महापौर ने पहला मैच खेल रही दोनों ही टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और इसके उपरांत बैटिंग करते हुए टूर्नामेंट का अनौपचारिक शुभारंभ किया। वरिष्ठ खिलाड़ी राजीव अग्निहोत्री मुन्ना भैया ने भी बल्लेबाजी की। इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी राजेश डेविड संजीव सूरी विभाष पाटिल राजू बरसैंया राजेश पटेल राकेश सोनी मृणाल बैनर्जी हरीशंकर बाजपेयी विजय रजक विकास रजक रिंकू बनाफर विनीत सिंह बघेल उपस्थित रहे। मैच में अपांयरिंग बीसीआई लेबल वन के अंपायर संदीप बक्श एवं उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के रजिस्टर्ड अंपायर सारिक उस्मानी ने की। इस टूर्नामेंट में देश के कोने.कोने से टीमें भाग ले रही हैं। जिसमे विजेता टीम को 2 लाख रूपए एवं उपविजेता टीम को एक लाख रूपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा टीमों और खिलाडिय़ों को महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा डेढ़ लाख रूपए के व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। गौरतलब है कि लम्बे अंतराल के बाद शहर में महापौर चेलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। शहर के खेलप्रेमियों एवं खिलाडिय़ों की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुये महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी द्वारा खेल भावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए टूर्नामेंट के आयोजन का निर्णय लिया गया था।
महापौर प्रीति संजीव सूरी ने बताया कि टूर्नामेंट में देश की नामचीन टीमें हिस्सा लेकर उत्कृष्ट क्रिकेट का प्रदर्शन करेंगी। जिसमे लखनऊ कानपुर इलाहाबाद इंदौर जबलपुर पंजाब बनखेड़ी नागपुर दिल्ली एवं कटनी की टीमें भाग लेंगी। उन्होंने खेल प्रेमियों से फारेस्टर प्लेग्राउण्ड पहुंचकर मैचों का लुत्फ उठाने एवं खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने का आग्रह किया है