27 फरवरी को सांई सिद्धी मंदिर मैं वार्षिक स्थापना दिवस की पंचम वर्षगांठ बड़ी ही धूमधाम से कटनी जिले के शिवनगर स्थित रीठी राजीवगाधी कॉलेज के संचालक डॉ सुरेंद्र राजपूत और गुरुजनों की उपस्तिति मैं मनाई गई,,
सांई सिद्धी मंदिर दरबार मैं श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष आशीष सोनी एवं समस्त पत्रकारो के साथ क्षेत्रीय जनो की उपस्थिति रही ।
सांई सिद्धी मंदिर स्थापना दिवस समारोह में सुबह से ही हवन पूजन, अभिषेक का कार्यक्रम विधिवत मंत्रउच्चारण के साथ किया गया ।
हवन पूजन अर्चना के बाद प्रसाद वितरण एवम विशाल भंडारा का आयोजन किया गया । साथ ही कटनी के सुप्रसिद्ध कलाकारों ने आर्केस्ट्रा पर
साई सिद्धि के भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई।
एमपी न्यूज़ कास्ट संवाददाता हरिशंकर बेन