सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है। सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष राधाबाई सुधीर पटैल ने भोपाल पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ से मुलाकात की । इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय शाह मकड़ाई, राज्ससभा सांसद प्रतिनिधि सुधीर पटैल, युवा कांग्रेस नेता अभिषेक पटैल भी मौजूद रहे। कमलनाथ ने कांग्रेसी नेताओं से जिले की चारों विधानसभाओं के राजनैतिक घटनाक्रमों, वर्तमान परिस्थितियों व आगामी रणनीति पर बात की। जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कांग्रेसी नेताओं सहित अनुसुचित जाति व आदिवासी समाज के साथ किए जा रहे भेदभाव के बारे में भी कमलनाथ को जानकारी दी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिस प्रकार से आज भाजपा के प्रति पूरे देश में जनता का आक्रोश है। आज हर वर्ग भाजपा से नाराज है। भाजपा के तमाम झूठे वादों की हकीकत सामने आ चुकी है। भाजपा से लोगों का मोह भंग हो चुका है। लोग कांग्रेस को अपना समर्थन देकर पार्टी से जुड़ रहे हैं। भाजपा में पलायन का दौर शुरू हो चुका है। इन सब मुद्दों और इसको लेकर आगामी रणनीति पर भी इस मुलाकात में चर्चा हुई है।