पुलिस अधीक्षक कटनी श्री सुनील कुमार जैन ( भारतीय पुलिस सेवा ) के निर्देशन में कुठला पुलिस ने सोमवार की दोपहर पुरेनी बस्ती में बकाया बिजली बिल जमा न करने वाले विद्युत कनेक्शन को काटने के लिए पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों को कुल्हाड़ी लेकर धमकाने वाले युवक श्रीधर गोटिया को सख्त कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है । सोमवार की दोपहर करीब 1:30 बजे मध्य प्रदेश विद्युत क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शहर संभाग कटनी में सहायक अभियंता राजस्व के पद पर पदस्थ श्रीमती सुशीला सिंह मसराम अपने सहयोगी कर्मचारियों कार्यालय सहायक रवि कुशवाहा, चंदन विश्वकर्मा एवं लाइनमैन जानकी प्रसाद तिवारी, परीक्षण सहायक शिवलाल सिंह एवं हेल्पर कृष्ण कुमार पटेल के साथ पुरानी बस्ती में घरेलू उपभोक्ता प्यारी बाई के विद्युत कनेक्शन नंबर 1320 030 547 का बकाया धनराशि ₹24181 जमा ना किए जाने पर विद्युत कनेक्शन काटने के लिए अपने चार पहिया बोलेरो वाहन MP3 11059 से पहुंचे थे जो घर के सामने गाड़ी पहुंचने पर श्रीमती प्यारी भाई के पुत्र श्रीधर गोटिया ने बिजली विभाग के अधिकारियों के गाड़ी के सामने कुल्हाड़ी लेकर खड़े होकर गाड़ी को आगे बढ़ने से रोक दिया और मां बहन की गंदी गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। विद्युत अधिकारियों से जानकारी मिलते ही टीआई कुठला अरविंद जैन एवं आरक्षक सत्येंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक अजय यादव के द्वारा मौके पर जाकर कुल्हाड़ी लेकर धमकाने वाले श्रीधर गोटिया को तत्काल हिरासत में लिया एवं आरोपी के विरुद्ध धारा 353, 294, 506, 341 भारतीय दंड विधान के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जा कर गिरफ्तार किया गया है।