केसली ब्लाक मे सरकारी आफिसो से कंप्यूटर चोरी करने वाला गिरोह सक्रीय बना हुआ है। बीती रात चोरो ने लोकसेवा केंद्र पर धावा बोला और लाखो के सामान उडा ले गये। केंद्र संचालक को रविवार दोपहर घटना की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। लोकसेवा केंद्र के संचालक ने बताया कि चोर दो मानीटर,तीन प्रिंटर,दो एलईडी व एक डीव्हीआर चुरा ले गये है। चोरी गये सामान की कुल कीमत करीब डेढ लाख रूपये बताई जा रही है। वही पुलिस जांच का हवाला दे रही है। बात गौरतलव हो कि इसी अंदाज मे बीईओ कार्यालय मे चोरी की वारदात हुई थी जिसका आज तक सुराख नही मिला है।