देखिऐ वीडियों खबर
कटनी ब्रेकिंग- इलाज के दौरान उमरिया जिले के चंदिया निवासी महिला लक्ष्मी विष्वकर्मा पति प्रदीप विष्वकर्मा की मौत….सुबह 9 बजे महिला को नई बस्ती स्थित मंगतराम हॉस्पिटल ,डॉक्टर रुपा लालवानी के अस्पताल में किया गया था भर्ती……महिला के परिजनों ने अस्पताल पर लगाया आरोप की महिला की मौत के बाद भी कर रहे थे इलाज … धर्मलोक हॉस्पिटल कटनी अस्पताल में रिफर होने के बाद महिला की मौत का हुआ खुलासा।
डॉक्टर विशंम्भर लालवानी और उनकी पत्नी डॉ रूपा लालवानी घटना के बाद से निवास फरार हैं। कोतवाली टीआई सहित पुलिस बल इस समय हॉस्पिटल में मौजूद है।पुलिस ने घर का चप्पा चप्पा छाना लेकिन डॉक्टर दंपत्ति मिले ना ही कोई कर्मचारी हॉस्पिटल में मौजूद है।