सीमा केथवास की रिपोर्ट
समग्र आई.डी आधार eKYC हेतु आपके पास निम्न चार विकल्प है :
> आप नजदीकी लोक सेवा केंद्र, एमपी ऑनलाइन कियोस्क,कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना आधार ईकेवाईसी निशुल्क दो तरीके से करा सकते हैं।
* आधार लिंक मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से (इसके लिए आप के आधार से मोबाइल नंबर पूर्व से लिंक होना अनिवार्य है)
* बायोमेट्रिक सत्यापन के द्वारा
> चौथे विकल्प के रूप में समग्र पोर्टल पर स्वयं के द्वारा ई केवाईसी करने हेतु www.samagra.gov.in पर जाए। इसके पश्चात यहां अपनी समग्र आईडी प्रविष्ट करें, इसके पश्चात अपना आधार नंबर दर्ज करें तथा आधार से प्राप्त ओटीपी की प्रविष्टि कर अपने आधार को सत्यापित करें। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी से सत्यापन करें।
• आधार में दर्ज आपका नाम, जन्मतिथि, और लिंग का समग्र डाटा से मिलान होने पर आपका आधार ईकेवाईसी सफलतापूर्वक हो जाएगा। मिलान नहीं होने की स्थिति में आधार ईकेवाईसी का अनुरोध स्थानीय निकाय को अनुमोदन के लिए प्रेषित हो जायेगा।
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh