बस का पिछला टायर फटा , बस के अंदर बैठा यात्री हुआ घायल ! पुलिस ने दर्ज किया मामला, जप्त हुई BIJAY कंपनी की बस
सीमा केथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । जिले में निरंतर बस दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें बस यात्रियों की जान माल का खतरा भी बढ़ गया है। समय अंतराल की भागम भाग में एक तरफ टाइमिंग मिलाने को लेकर बसे अंधी रफ्तार से दौड़ाई जाती हैं तो दूसरी तरफ जिसके चलते बसों के मेंटेनेंस पर भी समय अभाव की स्थिति निर्मित हो जाती है, ऐसे में बस दुर्घटना का शिकार हो रही हैं। पिछले दिनों नर्मदापुरम में बस का टायर फटने से हुई दुघर्टना की खबर सामने आई हैं। नर्मदापुरम से होकर भोपाल जा रही चलती बस का पिछला टायर फट गया और बस की चादर टूटकर सीट पर बैठे यात्री को लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ । इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने BIJAY कंपनी की बस के चालक पर मामला दर्ज़ कर बस को जप्त किया है। सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 फ़रवरी 2023 की सुबह करीब 10 :10 बैतूल से भोपाल जाने वाली बस क्रमांक टीएन 30 बीके 4466 (TN 30 BK 4466) नर्मदापुरम से होकर भोपाल की ओर जाने के लिए निकली , उसी दरमियान नर्मदा ब्रिज के पास हनुमान मंदिर के सामने चलती बस का पिछला टायर फट गया। जिससे बस का फर्श उखड़ कर टायर की सीट पर बैठे हुए यात्री विशाल वर्मा 25 वर्ष निवासी इटारसी को लगा , जो गंभीर रूप से घायल हुआ । फरियादी बस यात्री की रिपोर्ट पर वाहन चालक संजय बैतूल निवासी के विरुद्ध धारा 279, 337 में मामला दर्ज कर बस को जप्त किया गया। सूत्रों की मानें तो BIJAY कंपनी की बस का पिछला टायर खराब हालत में होने के कारण लोड नहीं सहन करने की स्थिति में फटा और बस यात्री घायल हुआ। ईश्वर के आशीर्वाद से इस दौरान कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी।
यह बात भी सामने आ रही है कि बस्ट हुआ टायर रिमोल्ड था , वही सिटी कोतवाली में शनिवार दोपहर न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत बस को छुड़ाने पहुंचे बस ऑपरेटर से जब मीडिया ने पूछा की पिछला टायर रिमोल्ड होने से और देखरेख के अभाव में टायर बस्ट हुआ है, तो बस मालिक ने झल्लाकर अटपटा जवाब दिया कि….. ऐसे में तो बस बिक जाएगी ? वहीं मामले को लेकर आरटीओ निशा चौहान से जब इस बात की जानकारी ली गई कि क्या बसों में पीछे की तरफ रिमोल्ड टायरों का उपयोग परिवहन के दौरान किया जा सकता है?तो उनके द्वारा अवगत कराया गया कि यह गलत है, इस बात को संज्ञान में लिया जाएगा। संबंधित बस का पंजीयन हमारे यहां से नहीं है।