रिपोर्टर राकेश यादव
देवरी कला। वार्षिक परीक्षाओं के मद्देनजर रखते हुए सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश के साथ कलेक्टर सागर दीपक आर्य ने डीजे बजाने पर प्रतिबंध घोषित किए जाने के सीएम राइस स्कूल में वार्षिक उत्सव के नाम पर फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राएं और शिक्षक जमकर राई पर थिरके। जिसका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर देर रात्रि में जमकर वायरल हो रहा है।
सीएम राइस स्कूल परिसर में शाम को टेंट लगाकर प्राचार्य की मौजूदगी में कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं को फेयरवेल पार्टी दी गई। पार्टी के लिए प्रत्येक छात्र छात्रा से ₹500 का चंदा एकत्रित किया गया। चंदा को लेकर विद्यालय मतभेद भी उभर कर सामने आया जिन शिक्षकों और छात्राओं ने चंदा नहीं दिया वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। मंच बनाकर डीजे की धुन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम पर कार्यक्रम की शुरुआत की गई लेकिन कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्रा एक साथ मंच पर राई लोकगीत पर जमकर थिरके। हालांकि संचालन कर रही एक शिक्षिका ने यह तक कहा कि ऐसे गाने नहीं चलेंगे केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
जबकि गौरतलब है कि 1 मार्च से बोर्ड परीक्षा है आरंभ होने जा रही हैं परीक्षाओं के 3 दिन पहले कलेक्टर के प्रतिबंध के बावजूद भी सीएमएस स्कूल परिसर में फेयरवेल पार्टी के नाम पर जमकर मौज मस्ती की गई डीजे लगाकर जमकर नाच गाने हुए।
गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षा परिणाम की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य छात्र छात्राओं के लिए सुबह 10:30 से 4:30 तक रेमेंडियल क्लास लगाने के निर्देश हैं लेकिन यहां मनमानी और अनुशासनहीनता का खुला जरा से देखने को मिला।
इस संबंध में प्राचार्य ज्योति राय का कहना है कि बहुत दिनों से वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम करने की तैयारी चल रही थी और कुछ समय के लिए फेयर वेल पार्टी हो गई है। अब उसमें क्या कर सकते हैं।
कलेक्टर द्वारा डीजे के प्रतिबंध के बावजूद कार्यक्रम करने पर वह चुप्पी साध गई और कोई जवाब नहीं दे सकी।