सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। नर्मदा कॉलेज में छह दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का समापन हुआ।प्राचार्य डॉ ओ एन चौबे के मार्गदर्शन में संचालित शिविर में छात्राओं ने मार्शल आर्ट की बेसिक जानकारी के साथ आत्मरक्षा की तकनीक ,सीक्रेट वेपंस ,पंच ,किक,एल्बोअटैक और आकस्मिक हमले में किस तकनीक का उपयोग कर स्वयं को सुरक्षित रखना होगा आदि के गुर सीखे। उन्होंने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ अपनी सुरक्षा करना भी स्वयं की जिम्मेदारी है। इसे स्किल्स के तौर पर सभी बेटियों को सीखना चाहिए। कार्यक्रम की संयोजक डॉ विनीता अवस्थी रहीं।
सेंसई प्रशिक्षक श्री रवि साहू ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से छात्राओं में आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना विकसित हुई है। निकिता प्रजापति, आरजू,प्रिया वर्मा ,प्रिया चौहान, प्रांजल दुबे ,खुशी साहू, नीतू कौशल सानू साहू , आदि छात्राओं ने शिविर में प्रशिक्षित हुईं ।समापन पर डॉ आलोक मित्रा ,डॉ सविता गुप्ता ,डॉ ममता गर्ग, डॉ अंजना यादव, डॉ अपर्णा श्रीवास्तव डॉ रुपा भावसार,कु शबनम कुरेशी, मंजुला भूमरकर,अंजलि भट्ट ,डॉ निहारिका भावसार आदि प्राध्यापकों की उपस्थिति रही।