उत्तर प्रदेश ब्यूरो संजय पटेल
आगरा उत्तर प्रदेश बीती रात का पूरा मामला ताज नगरी आगरा में थाना मलपुरा क्षेत्र के न्यू दक्षिणी बाईपास स्थित गांव कुठावली में पूर्व बीडीसी के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। और
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को पूर्व बीडीसी गजेंद्र सिंह पुत्र सत्यदेव घर से दवा लेने के लिए ककुआ निकले थे। परंतु काफी समय तक घर नहीं पहुंचे तो घर वालों को चिंता सताने लगी। और उसकी खोजबीन शुरू कर दी। देर शाम को न्यू दक्षिणी बाईपास पर स्वजनों को गजेंद्र की बाइक मिली। स्थानीय लोगों ने यह सूचना पुलिस को दे दी। और वही गजेंद्र के परिजन भी गजेंद्र को खोजते हुए ककुआ चौकी पर पहुंच गए। परिजनों को जानकारी मिली है। कि बुलेरो सवार लोग गांव के बाहर दक्षिणी बाईपास से गजेंद्र को बुलेरो में डालकर ले गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। और गजेंद्र सिंह की तलाश के लिए पुलिस दौड़ने लगी। गजेंद्र केंद्र पिता सत्यदेव ने बताया कि पुलिस ने आश्वासन दिया है। कि बहुत जल्दी आपके बेटे को बरामद कर लिया जाएगा।
आप लोगों को बताते चलें कि पूरे मामले में ककुआ चौकी प्रभारी अमित सिंह का कहना है। कि गजेंद्र सिंह और ससुरारीजन का आपस का पैसे का लेन देन का मामला प्रकाश में आया है। अपहरण की सूचना फर्जी है। गजेंद्र सिंह जोकि पहले फोटो का कार्य करता था करीब 2012 में उसकी शादी हुई थी कुछ दिन बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया बात कोर्ट तक पहुंच गई थी पंचों ने राजीनामा करा दिया था। फ़िलहाल पत्नी गजेन्द्र के साथ रह रही है कुछ पैसों का भी मामला है गजेन्द्र से बात हुई है। सुबह घर आने की बात कही है।
खबर प्रकाशित होने तक राजेन्द्र वापस नहीं आया।
आईए सुनें चस्मदीद की जुबानी।
आप देख रहे हैं एमपी न्यूज कास्ट उत्तर प्रदेश ब्यूरो संजय पटेल की रिपोर्ट फतेहपुर से।