कटनी बड़वारा के बालक छात्रावास का गुरुवार को कलेक्टर अवि प्रसाद औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित बच्चों से उनका हाल-चाल जाना। तथा विगत निरीक्षण के दौरान किए गए भ्रमण के संबंध में भी बच्चों से चर्चा की।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा बच्चांे से छात्रावास में खेल सामग्री की उपलब्धता एवं छात्रावास में उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की भी जानकारी ली। जिस पर सभी बच्चों ने बड़ी प्रसन्नता पूर्वक जवाब दिया।
इस दौरान छात्रावास के छात्र अनुज यादव द्वारा कलेक्टर अवि प्रसाद को खुद से पेंटिंग किया हुआ एक कप गिफ्ट करने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा अनुज को धन्यवाद प्रेषित कर दुलार भी किया जाकर बच्चों को चॉकलेट वितरित की गई