कटनी बुधवार अपरान्ह 2 बजे से नगरपालिक निगम द्वारा भारतीय गणतंत्र दिवस हाकी टूर्नामेंट के सातवें दिवस में जसपुर एवं करनाल के बीच पहला मैंच संपन्न हुआ जिसमें जसपुर टीम ने करनाल टीम को 2 1 गोल से शिकस्त देकर विजय हासिल की दूसरा मैच विलासपुर एवं पटना के मध्य खेला गया जिसमें पटना टीम ने 2 1 गोल से मैंच जीता। इस दौरान प्रथम मैंच के निर्णायक मंडल में अब्दुल हनीफ एवं किशोर तथा द्वितीय मैंच में निर्णायक मंडल में लाल खां एवं जावेद खान थर्ड एम्पायर में आविद खान रहे उल्लेखनीय है
कि नगरपालिक निगम द्वारा अखिल भारतीय गणतंत्र दिवस हाॅकी टूर्नामेंट जो कि महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी द्वारा शहर के खिलाडियों को आगे बढ़ने का मौका प्रदान कर रहा है। इस टूर्नामेंट में अनेक शहरों की खेल प्रतिभाए अपने हुनर से आगे बढ़कर देश विदेश में खेल परम्परा को आगे बढ़ाऐगें। आयोजित टूर्नामेंट में महापौर ने शहर के सभी खेल प्रेमियों प्रबुद्धजनों वरिष्ठ नागरिकों से पहुच कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की गई है। बुधवार को आयोजित टूर्नामेंट में टैक्नीकल टेबिल में संजीव चतुर्वेदी विनोद रजक किशन अहिरवार द्वारा अपना योगदान दिया गया। मुख्य रूप से सुधाकर चतुर्वेदी पं0 लोकनाथ गौतम उमाकांत कनौजिया गोलू चतुर्वेदी सहित शहर के प्रबुद्धजनों जनप्रतिनिधियों खेल प्रेमियों की उपस्थिति रहीं