रिजवान मंसूरी रिपोर्टर
सिहोरा के वार्ड क्रमांक 4 कटरा मोहल्ला में दोपहर की घटना, करीब एक से सवा लाख रुपए के नुकसान का लगाया जा रहा अनुमान
सिहोरा
सिहोरा के कटरा मोहल्ला में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर से लोगों ने तेजी से धुंआ उठता देखा। लोगों को समझने में देर नहीं लगी कि घर में आग लग गई है आनन-फानन में आस पड़ोस और मोहल्ले के लोगों ने दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो तेज दुआ और आग की लपटों में घर का सामान जल रहा था। लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया और तुरंत इसकी सूचना मकान मालिक को दी। आग लगने का शुरुआती कारण गैस सिलेंडर लीक होना बताया जा रहा है अग्नि हादसे में गृहस्थी का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। अग्नि हादसे में करीब एक लाख से सवा लाख रुपए के नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 4 कटरा मोहल्ला में अर्चना पति रमेश काछी श्रीवास्तव के मकान में किराए से रहते हैं। शनिवार दोपहर रमेश की पत्नी अर्चना घर में ताला सिलाई कढ़ाई की दुकान में काम करने गई थी। इसी दौरान कमरे में रखा गैस का सिलेंडर लीक हो गया। देखते ही देखते सिलेंडर से लीक हुई गैस ने कमरे में रखे हुए सामान को अपने आगोश में ले लिया।
पहले ने ओढ़ने बिछाने के कपड़े शहीद गृहस्थी का सामान खाक
कपड़े और सामान में आग लगते ही तेज धुआं उठने लगा लोगों ने आग को बुझाने के लिए घर का दरवाजा तोड़ा और अंदर प्रवेश कर जैसे-तैसे आग को बुझाया, लेकिन तब तक आग से ओढ़ने बिछाने के कपड़े और गृहस्थी का सामान सहित नगद रुपया जलकर खाक हो गए। अर्चना काछी ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब है पति दूसरे के खेत में काम करने के दौरान उनकी चार अंगुलियां पहले से ही कट गई है। घर को चलाने वाला कोई नहीं है वह सिलाई कढ़ाई की दुकान में काम कर जैसे-तैसे अपने परिवार का गुजारा कर रही है इस हादसे के बाद उनके पास अब कुछ भी नहीं बचा है।