सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । महाशिवरात्रि के अवसर पर सेठानी घाट पर स्थित काले महादेव के ऐतिहासिक मंदिर से भगवान भोलेनाथ की शाही सवारी शहर में निकली। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भोलेनाथ की सवारी में श्रद्धालु शामिल हुए और श्रद्धालु जमकर डीजे पर थिरके। भोलेनाथ की शाही सवारी का सराफा चौक, इंदिरा चौक, सतरस्ता, अमर चौक, हलवाई चौक सहित शहर में मुख्य मार्गों पर जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। भोलेनाथ कालों के काल महाकाल काले महादेव की भव्य शाही सवारी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने डीजे की धुन पर थिरके। और जयकारा बम बम भोले, हर हर महादेव, जय भोले नाथ की जय हो के जयकारे लगाए और डीजे की धुन पर भगवा धारी और भगवा ध्वज लहराए। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रही और चौक चौराहे पर पुलिस बल की मौजूदगी में सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जा रही है। आज महाशिवरात्रि के पर्व के कारण महादेव मेला पचमढ़ी से भी श्रद्धालु सेठानी घाट मां नर्मदा के दर्शन करने, काले महादेव के दर्शन करने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं । इस अवसर पर सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है । सुबह से काले महादेव का अभिषेक हुआ और साम से शाही सवारी भोलेनाथ की विभिन्न चौक चौराहे से होते हुए वापस काले महादेव मंदिर पर ही पहुंचेगी। डीजे की धुन पर शाही सवारी में श्रद्धालु ,भक्तों को बम बम भोले के जयकारों से नर्मदापुरम गुंजायमान हुआ और शिवरात्रि पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है। की शोभायात्रा में हाथी घोड़े डीजे की
धुन पर युवती रखते हुए आगे आगे चल रहे थे तो वही महिला और पुरुषों की भीड़ पालकी शोभायात्रा के साथ चल रही थी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित शिवालयों को आकर्षक विद्युत साज-सज्जा से सजाया गया है जो कि शहर सहित बाहर से आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है देर रात्रि तक काले महादेव की पालकी वापस काले महादेव मंदिर में पहुंची और लोगों
ने हर्ष उल्लास के साथ महाशिवरात्रि पर्व को भोलेनाथ के जयकारों के साथ मनाया।