सिलौंडी में विगत रात में पुलवामा में शहीदों की याद में उनकी पुण्यतिथि पर शिव चोक पर पूर्व सैनिक कमलेश राय ,शंकर लाल राय ,ज्ञानचन्द्र राय ,रमेश राय ने साथ युवाओं के साथ मिलकर श्रदांजलि अर्पित की है एवं उनको याद किया है
इस अवसर पर जितेंद्र साहू जित्तू ,प्रशान्त साहू ,राहुल दाहिया ,राजा मिश्रा ,मोहित दाहिया ,मुकेश साहू ,सीता राम गाडरी आदि रहे है ।