रिपोर्टर धीरज जैन
सिलौंडी क्षेत्र में विकास यात्रा के दौरान पूर्व विधायक मोती कश्यप ,जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय , भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश राय ,भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशांत राय, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष दुबे ,सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम , सिलौंडी पंचो संतोष कुमार उपसरपंच राहुल राय एवं गांव के पंच गण ने मिलकर जल जीवन मिशन की नल योजना 2 करोड़ 30लाख में टँकी का भूमि पूजन किया है ।
आज विकास यात्रा सागौन से शुरू होकर पिंडरई पिपरिया ,पाली ,कचनारी ,
नेगई होकर सिलौंडी पहुँची । सिलौंडी में आम सभा को पूर्व मंत्री मोती कश्यप ,जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ,मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशान्त ने संबोधित किया है ।
जिला पंचायत सदस्य ने लोगों से अपनी समस्या और मांगो को लिखित रूप गम पंचायत को देने की अपील की है । जिला पंचायत सदस्य ने विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर तुरत अधिकारी से चर्चा कर समाधान का प्रयास किया है मंच संचालन जिला मीडिया प्रभारी अमित राय ने किया है ।
विकास यात्रा का ढोल बाजा के साथ कन्याओं की कलश यात्रा के साथ स्वागत किया गया ।इस अवसफ़ सरपंच महेश यादव ,सरपंच अनिल बागरी ,ढीमरखेड़ा मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंग, भाजपा जिला मंत्री धीरेन्द्र सिंह, जिला पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजा चौरसिया, जनपद उपाध्यक्ष पारस पटेल, राकेश त्रिपाठी , जितेंद्र अरोरा, वरिष्ठ डॉ गौतम जी, महामंत्री मनीष बागरी , जनपद सदस्य सुशील सिंग संतोष साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुशील साहू ,किशन राय पूर्व मंडल अध्यक्ष ,आशीष राय, रामकुमार जायसवाल, सुरेश सिंग, निजाम भाईजान, बूथ अध्यक्ष दीपचंद यादव, गयादीन साहू, एवं सैकड़ो स्थानीय जन एवं पार्टी के कार्यकर्ता उपस्तिथ ।
विकास यात्रा में मुख्यकार्यपन अधिकारी श्री पांडेय,तहसीलदार प्रियंका नेताम, थाना प्रभारी शाहिद खा
न सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।