सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। केसरिया गार्डन नर्मदापुरम में पुलवामा में शहीदो को पुलवामा सैनिक बलिदान दिवस पर ग्वाल नर्मदा सेना ग्वालटोली के आव्हान पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अखिल भारतीय ग्वाल महासभा, सकल समाज जन ग्वाल नर्मदा सेना , सदस्यों मातृशक्ति, युवा, तरुणाई सहित नगर की सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, सदस्यों ,भारतीय सेना से सेवानिवृत्त फौजी शहर के गणमान्य नागरिकों पत्रकार बन्धुओं के द्वारा शाहीद जवानों को चौथी वर्षी पर याद कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की जय उद्घोष के साथ किया जाकर मुख्य अतिथि अखिलेश गुप्ता उप प्रबंधक प्रतिभूति कागज कारखाना , विशिष्ट अतिथि आर.के.हांस राष्ट्रीय संयोजक अखिल भारतीय ग्वाल महासभा, विशेष अतिथि अरुण दीक्षित जिला अध्यक्ष सद्भावना संगठन समाज , सेवी बालचंद्र पटेल ने प्रतिकात्मक अमर जवान ज्योति प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । सभा में उपस्थित जनसमुदाय द्वारा राष्ट्रगीत गाया गया तत्पश्चात देश की सेवा में जिले के बाह्य और आंतरिक सुरक्षा से सेवानिवृत्त सैनिक सूबेदार मेजर श्याम नारायण दुबे, नायक सूबेदार पवन यादव हवलदार सीताराम यादव, हवलदार रुस्तम सिंह पटेल हवलदार हरिशंकर यादव, नायक उमेश यादव , नायक अजय कुमार साहू, नायक भीम वर्मा, जगदीश मिश्रा, केके शर्मा सहित वर्तमान में जम्मू में पदस्थ सैनिक चंदन कीर निवासी ग्राम ताल नगरी के पिताजी सीताराम कीर का अतिथियों के द्वारा तिलक कर पुष्पहार, पीतांबर से स्वागत अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम में नगर के ख्याति प्राप्त कवि महेंद्र विद्रोही ,सुभाष यादव द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी गई ।मंच संचालन ललित मोहन यादव तथा आभार समाज के मुखिया नंदकिशोर यादव (चौधरी) द्वारा किया । कार्यक्रम में ग्वाल समाज के सभी वरिष्ठ जन मातृशक्ति युवा साथी उपस्थित रहे।