सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम / हरदा । क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान द्वारा निरंतर सड़कों पर दौड़ते वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उनके द्वारा नर्मदापुरम और हरदा में बसों की भी रैंडम चेकिंग की जा रही है। अब तक कई बसें बिना टैक्स चुकाए सड़कों पर दौड़ती हुई पाई गई हैं। जिन्हें जप्त कर वैधानिक करवाही भी की गई है। आज हरदा जिले में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान आरटीओ निशा चौहान द्वारा एक बस को जप्त किया गया है, जिस पर लगभग 11लाख राशि बकाया है। इसी प्रकार आज 15 फ़रवरी को कलेक्टर महोदय के आदेश के परिपालन में व जिला परिवहन अधिकारी के दिशा निर्देशन में संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वाड नर्मदापुरम द्वारा पिपरिया पचमढ़ी मार्ग पर यात्री वाहनों एवं भारी मालयानों की चेकिंग की गई और 24 हज़ार रुपए की चालानी कार्यवाही की गई । पचमढ़ी
मेले में परिवहन व्यवस्था को सुचारू रखने वाहनों को उचित दिशा निर्देश दिए गए ।