नरसिंहपुर राजकुमार दुबे
जिले में आए नए ,,एस.पी. अविजित कुमार रंजन ने आते ही पहले नगर के यातायात व्यवस्था सुधारने समस्त थानों को निर्देशित किया,जिसके बाद कोतवाली पुलिस द्वारा मुख्य मार्ग के दुकानदारों को अपनी दुकानों को बाहर न फैलाने की समझाइश दी,,,अराजकता फैलाने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना, बेतरतीब पार्किंग करने करने वालों पर भी कार्यवाही की जा रही है इसके साथ ही एक नई पहल करते हुए नगर निरीक्षक गौरव चाटे द्वारा समस्त स्कूल बस संचालकों की बैठक थाना कोतवाली
में बुलाकर स्कूल बस,ऑटो,वेन के संचालकों, ड्राइवर एवं कंडक्टर की मीटिंग ली गई। जिन्हें गाड़ियों में सीसीटीवी, स्पीड गवर्नर, अग्निशमन यंत्र,फर्स्ट एड बॉक्स, जीपीएस आदि लगाने एवं किसी भी परिस्थिति में ओवरलोड, निश्चित गति से अधिक गति में वाहन ना चलाने संबंधित निर्देश दिए गए।