कटनी (14 फरवरी)- जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों की स्वीकृति के संबंध में त्वरित कार्यवाही और निर्माणाधीन,अपूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण कराएं। यह निर्देश जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने मंगलवार को निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों को दिए। जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में सीईओ श्री गेमावत ने सहायक यंत्रीयों से विकासखंडवार निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। समीक्षा के दौरान सहायक यंत्री रीठी मनोज कौशल द्वारा अपूर्ण, भ्रामक और तथ्यपरक जानकारी नहीं दिए जाने एवं बहोरीबंद के सहायक यंत्री एस के पांडे के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश प्रदान किए, तथा अधिकारियों को अद्यतन और वास्तविक जानकारी के साथ आगामी बैठक में उपस्थित होने को कहा गया। अमृत सरोवर एवं पुष्कर धरोहर योजना अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों के पूर्णता और मनरेगा योजना के अंतर्गत पुराने निर्माण कार्यों की पूर्णता की समीक्षा विस्तार से की गई। इस दौरान वर्ष वार प्रगति की जानकारी ली गई। वर्ष 2017-18 से अभी तक के अपूर्ण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाने के निर्देश सीईओ श्री गेमावत ने तकनीकी अधिकारियों को दिए। उन्होंने तालाबों के स्थल चयन के संबंध में स्पष्ट रूप से कहा कि बारिश से एकत्रित होने वाले पानी से जल संचय एवं जलभराव पर्याप्त मात्रा में हो, इसका भली-भांति परीक्षण किए जाने के उपरांत ही नवीन कार्य प्रारंभ कराया जाए। सुदूर सड़क योजना के नवीन निर्देशों के तहत प्राप्त प्रस्तावों के संबंध में भी विस्तार से जानकारी ली जाकर समीक्षा की गई। सीईओ ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के विभागीय निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। अधूरे निर्माण कार्यों को तकनीकी मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।