सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । नर्मदापुरम मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट ऑफिस के पीछे श्री रामानंदाचार्य आश्रम में विगत नव दिवस से जगत प्रकाश यज्ञ एवं श्री राम कथा का आयोजन परम पूज्य वीतराग तपस्वी त्यागी स्वामी श्री सीतारामदास जी त्यागी जी के परम पावन सानिध्य में हो रहा हैं। यज्ञाचार्य पंडित अजय दुबे जी ने बताया कि यज्ञ से पर्यावरण की शुद्धि होती है यज्ञ में आहुति देने से जगत का कल्याण होता है प्राणी मात्र का जीवन मंगलमय होता है राम कथा के कथा व्यास बालक दास जी रामायणी हनुमानगढ़ी अयोध्या ने भक्तों को राम जी के जीवन से मर्यादा सीखने का उद्देश्य प्रदान किया कहा हर घर में नित्य राम नाम स्मरण होना चाहिए हर घर में रामचरितमानस के पांच दोहे के पाठ का नियम होना चाहिए जिस घर में रामायण जी विराजमान है वहां सुख और शांति का निवास है क्योंकि रामायण में कहा गया है जहां सुमति तहां संपति नाना जहां कुमति तहं बिपति निदाना जहां सुमति होती है वहां एक मति होती है वहां संपत्ति की कमी नहीं होती इसलिए हर ग्रहस्त को अपने घर में नित्य रामायण का आश्रय लेना चाहिए रामचरितमानस के प्रति समर्पित होना चाहिए रामचरितमानस से अपने जीवन में मर्यादा का पालन करना चाहिए। आयोजन की व्यवस्था के व्यवस्थापक ललित सिंह चौहान ने बताया कि जगत प्रकाश यज्ञ और राम कथा में अनेकानेक जिले के भक्तों ने आकर के धर्म लाभ अर्जित किया जिला संभाग प्रदेश देश ही नहीं अपितु नेपाल तक से भक्तों ने आकर के यज्ञ में आहुतियां प्रदान की। रामकथा श्रवण की मां नर्मदा जी तथा सदगुरुदेव भगवान परम पूज्य पंडित श्री कमल किशोर जी नागर की कृपा तथा स्थानीय संत सीताराम दास त्यागी जी के आशीर्वाद से मुझे इस आयोजन की व्यवस्था करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ मैं समस्त धर्मावलंबियों से आग्रह पूर्वक निवेदन करता हूं कि पूर्णाहुति में सम्मिलित होकर राम कथा श्रवण कर कल 15 फ़रवरी को भंडारे की प्रसादी ग्रहण कर अपने मानव जीवन को धन्य वा सफल बनावे।