सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। भारतीय जनता युवा मोर्चा नर्मदापुर मंडल द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सपूतों को दीपांजलि एवं पुष्पांजलि के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई । भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुंदरम अग्रवाल ने बताया कि चार वर्ष पूर्व 40वीर जवानों को हमने इस हमले मे खोया था उनकी स्मृति मे मंगलवार शाम को अंकिता नगर स्थित प्रथमेश्वर मंदिर प्रांगण में 40 दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई । भाजपा नगर मंत्री मनीष परदेशी ने कहा कि आतंकियों ने हमारे जवानों पर कायराना हरकत कर हमला किया था जिसका हमारी केंद्र सरकार ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब दिया था। पुलवामा मे आतंकियों की कायराना हरकत से 40 जवान हुए थे शहीद । हम अपने वीर जवानों को याद करते है जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था। हम इन शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूल सकते। भाजयुमो पूर्व कार्यसमिति सदस्य विशाल दीवान ने कहा कि जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूल सकते उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है। ऐसे शूरवीरों को सादर श्रद्धांजलि। इस अवसर पर जिला कार्यालय मंत्री रहमान खान, मंडल महामंत्रीद्वय दुर्गेश मिश्रा,जयंत चौहान, उपाध्यक्षद्वय सुमित मीणा ,जसवीर सिंह, मंत्री द्वय प्रवेश सोनी ,गोविंद यादव , आशीष तिवारी, ऋषभ शुक्ला ,यश तिवारी, सुनील लोवंशी, शाखा सिंह, शुभम तिवारी ,कुंवर सिंह,अनिल लोवंशी आदि भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।