गरीबों के मुंह का निवाला का हुआ बंदरबांट सेल्समैन ने 4 माह से नहीं दिया गरीबों को राशन
बटकाखापा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मड़ई में सेल्समैन ने डकारा 4 महीने का राशन !ग्रामीणों ने सेल्समैन पर लगाए कई गंभीर आरोप परेशान ग्रामीणों ने किया चक्काजाम कर सेल्समैन को हटाने को हर्रई तहसीलदार एवं विनय भारती आदिवासी प्रकोष्ठ अध्यक्ष को दिया ज्ञापन
बटकाखापा क्षेत्र अंतर्गत मड़ई ग्राम के लगभग 300-400 महिलाओं एवं पुरुषों के द्वारा बीच रोड पर चक्का जाम कर सेल्समैन देवी कहार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया ग्रामीणों
के द्वारा बताया गया कि सेल्समैन के द्वारा विगत 4 माह से राशन नहीं दिया जा रहा है हमारे फिंगरप्रिंट एवं आधार कार्ड लिंक करने के बावजूद भी हम सभी को राशन नहीं प्राप्त हुआ है जिससे बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा चक्का जाम किया गया घटनास्थल पर आदिवासी प्रकोष्ठ कार्यवाहक जिला अध्यक्ष विनय भारती एवं हर्रई तहसीलदार ग्रामीणों के बीच पहुंचे उन्होंने लापरवाह सेल्समैन के खिलाफ में कार्यवाही करने एवं ग्रामीणों को राशन नहीं मिलने की बात को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से इस बड़ी अनियमितता को लेकर वात की गई समझाईश के पश्चात धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तुरंत बटकाखापा समिति प्रबंधक जय सूर्यवंशी को ग्राम मडई पहुंचाया जहां पर अभी मात्र 2 माह का राशन के रूप में केवल चावल का वितरण किया गया है एवं इस विषय को लेकर सेल्समैन की जांच की जा रही है ग्रामीणों को राशन ना मिलने की स्थिति में ग्रामीण आक्रोशित दिखाई पड़े।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*