कटनी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बीते शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा खेल मैदानों के निर्माण एवं विकास हेतु दिए गए निर्देश के परिपालन में कलेक्टर आई प्रसाद ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अधिकारियों को इस दिशा में ठोस व कारगर पहल करने की हिदायत दी थी।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर सोमवार को ढीमरखेड़ा के ग्राम हल्का ग्राम पंचायत अतरसुमा के खसरा नंबर 184 में खेल मैदान के लिए 4 लाख 12हजार406 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई। खेल मैदान निर्माण का कार्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मत से किया जाएगा
इस प्रकार कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा खेल मैदान के संबंध में दिए निर्देश का त्वरित रूप से पालन होने का सिलसिला शुरू हो गया है।
विदित हो कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल के समत्व भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विकास यात्रा के दौरान जिलों में किए जा रहे नवाचारों के संबंध में जनप्रतिनिधियों से संवाद के दौरान खेल मैदान के संबंध में निर्देश दिया था। इस दौरान कटनी के कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, कलेक्टर अवि प्रसाद मौजूद थे। इसके अलावा बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडे निज निवास से वर्चुअली जुड़े हुए थे।