दिनांक13/2/23@: आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप भाऊ जुलमे जी ने किया सबका धन्यवाद 12 फरवरी 2023 को भेल दशहरा मैदान भोपाल में भीम आर्मी चीफ आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद की नेतृत्व में सामाजिक न्याय यात्रा का समापन हुआ। इस आंदोलन में छिंदवाड़ा से भीम आर्मी ,आजाद समाज पार्टी और छिंदवाड़ा के सभी सामाजिक संगठन एवम बाबा साहब की विचार धारा को मानने,
समझने वाले सभी कार्यकर्ता भोपाल आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने हक अधिकारो को सुरक्षित करने पोहच कर सामाजिक न्याय यात्रा को सफल बनाया, ओर हम सब 85 प्रतिशत बहुजन समाज एक है ये लड़ाई किसी एक की नही है ये हम सब की है इसका परिचय दिया उन सभी सामाजिक संगठनों और सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं का भीम आर्मी एवम आजाद समाज पार्टी छिंदवाड़ा दिल की गहराई से धन्यवाद करती है।ओर उन्होंने आगे बताया की हम आने वाले विधान सभा में एक साथ मिलकर जमीनी स्तर पर कार्य कर आजाद समाज पार्टी से मध्यप्रदेश में आदिवासी का पहला मुख्यमंत्री बनाने के लिए तन मन धन से कार्य करेंगे और एकता की मिशाल पेश करेंगे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*