सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम/ पचमढ़ी । रविवार को होमगार्ड एवं आपदा प्रबंधन की रेस्क्यू टीम के द्वारा जिला छिंदवाड़ा के ग्राम अमरवाड़ा रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग
भुवन लाल का रेस्क्यू किया गया । भुवनलाल की अचानक तबीयत खराब हो जाने पर रेस्क्यू टीम द्वारा नादिया जंक्शन से स्ट्रेचर के द्वारा डी पी प्वाइंट तक लाया गया तथा एम्बुलेंस के द्वारा उन्हे पचमढ़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।