कटनी (11फरवरी)- आस्था, धर्म, अध्यात्म के प्रति श्रद्धा और अटूट विश्वास का अनुपम नजारा उस समय देखने को मिला, जब कलेक्टर श्री अवि प्रसाद विकास यात्रा के दौरान जनपद क्षेत्र ढीमरखेड़ा के ग्राम कछारगांव बड़ा में आयोजित सात दिवसीय पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव में जैन मुनि श्रेष्ठ का आशीर्वाद लेने आकस्मिक रूप से जा पहुंचे और जैन मुनि श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान जैन समुदाय के नागरिकों और जिला पंचायत की सदस्य कविता पंकज राय ने शाल एवं श्रीफल से कलेक्टर श्री प्रसाद का स्वागत और अभिनंदन किया। जैन मुनि श्रेष्ठ से भेंट के दौरान जनपद क्षेत्र ढीमरखेड़ा के कछार गांव बड़ा के ग्रामीण और श्रद्धालु भी मौजूद थे। ग्रामीणों की मांग पर जन सुविधा एवं स्वच्छता की दृष्टि से कलेक्टर श्री प्रसाद ने 3 लाख 44 हजार की लागत का सामुदायिक स्वच्छता परिसर मौके पर ही स्वीकृत किए जाने की कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जैन मुनि श्री से जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने भी आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय, पंकज राय एवं स्थानीय ग्रामीण जन ,श्रद्धालु और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।