रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
बबुरी।।बबुरी थाने पर तैनात 3 हेड कॉन्स्टेबल देव कुमार चौबे,समरजीत यादव,हरेंद्र राम पद्दोन्नति होकर दरोगा बने।पद्दोनन्त होने के बाद 3 दरोगावों को प्रभारी निरीक्षक बबुरी राजेश सरोज ने उनके कंधों पर स्टार लगाकर हौसलाअफजाई करते हुए बधाई दिया।इंस्पेक्टर राजेश सरोज ने बताया कि बहुत खुसी की बात है कि आज 3 हेड कॉन्स्टेबल पद्दोनन्त हुए,उनको मैं सुभकामना देता हूं।और उम्मीद करता हु की वो लोग निरन्तर इसी तरह ईमानदारी पूर्वक मेहनत करते रहेंगे।