कन्नौज। जनपद में अपराध व अपराधियों पर चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के क्रम में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर कार्रवाई की। कन्नौज पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह सिंह के निर्देशन पर चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध शिकंजा करते हुए सदर क्षेत्राधिकारी प्रियंका वाजपेई , प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा के कुशल नेतृत्व मे गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त को धर दबोचा। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उसके पास अवैध देसी तमंचा व कारतूस बरामद किया। गोपी चंद्र पुत्र शिवनाथ निवासी ग्राम सारौतोप थाना कोतवाली कन्नौज को पुलिस ने सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर मामला पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की।