बस स्टैंड बना लोडिंग आटो स्टैंड
प्रशासन का नाकारापन खितौला बस स्टैण्ड को अतिक्रमण के दंश से आहत करते दिख रहा है यहाँ यात्रियों के लिऐ और क्षेत्रिय व्यापारियों के खुद के वाहन खडे़ करने के लिऐ खाली जगह नही बचती क्यो की अनुचित तरीकों से लोडिंग आटो चालक मन मर्जी कही भी आटो पार्क करते रहते है यहाँ सारकारी स्कूल के छात्र छात्राओं को भी बडी़ परेशानियों का सामना करना पड़ता है बस स्टैण्ड पर अनुचित खडे़ आटो यात्री बस की पार्किंग तथा निकासी मे भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिससे यात्री बस चालक भी परेशान है!
खितौला बस स्टैंड में दिन भर लोडिंग ऑटो का जमावड़ा लगा रहता है
ज्ञात हो कि 30 वर्ष पहले खितौला बस स्टैंड का निर्माण हुआ था खितौला बस स्टैंड में बसों का रुकने का संचालन होता है लेकिन अब बस स्टैंड की जगह लोडिंग ऑटो स्टैंड बन चुका है
यहाँ दिन भर आटो तथा ट्रांसपोर्ट वाहनों की लोडिंग अनलोडिंग होती रहती है सुबह 9:00 बजे से लेकर रात के 8:00 बजे तक ऑटो वालें खड़े रहते है यहाँ शाम होते ही बस स्टैंड में ही मैखानो की तर्ज पर नशाबाजी शुरु हो जाती है शराबियों का एवं गंजेड़ी स्मैक चरस का सेवन करते हैं और शराब पीकर कांच की बोतल बस स्टैंड में जगह जगह फेंककर चले जाते है जब सुबह नगर पालिका की सफाई कर आते है तो नगरपालिका कर्मचारियों के पैर पर कांच के टुकड़े लग जाते है !
प्रशासन की नाकामी और ढीला रबैया अव्यवस्थाओं को जन्म दे रहा है प्रशासन अपना काम सही तरीके से अंजाम देने लगे तो कम से कम खितौला बस स्टैण्ड की पार्किंग व्यवस्था सुधर जाऐ!