कटनी विधायक श्री प्रणय प्रभात पाण्डेय के अगुवाई में गुरूवार को विधानसभा बहोरीबंद के ग्राम कूड़न पहुंची विकास यात्रा में आयोजित चैपाल के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुनी गई। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्या का निराकरण कराने तथा हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित करनें के निर्देश दिए।
चैपाल के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को फाईलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाव हेतु दो गोलियों का सेवन करने तथा इस हेतु अन्य लोगों को प्रेरित करने की शपथ दिलाई। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही ।