ब्यूरो रिपोर्ट राजकुमार दुबे
नरसिंहपुर
*प्यार झूंठा सही दुनिया को दिखाने आजा मिंटू राजा अब तो अपनी रिंकी को लेने आजा*
खूबसूरती की इंतिहा बेपनाह देखीं जब नरसिंहपुर जिले वासियों ने तोता और मैना के प्यार में यह शादी देखी
मैना रिंकी को ब्याने तोता मिंटू की निकली बारात अब तक आपने शादी विवाह तो बहुत देखे सुने होंगे लेकिन नरसिंहपुर जिले के पिपरिया गांव में तोता मैना की शादी जिस तरह धूमधाम से हुई संभवतः वैसी ना तो देखी होगी ना ही सुनी होगी तोता मैना की इस शादी में विवाह की रस्में तो हुईं साथ ही यह भी तय हुआ कि जिस तोता मिंटू से मैना रिंकी का विवाह हुआ उसके साथी चिंटू को मैना पिंकी के लिए देना होगा इस अनूठे विवाह के बाद आज गुरूवार को रिंकी की ससुराल में विदाई की रस्म भी की जायेगी
नरसिंहपुर जिले में तोंता और मैना की शादी की चर्चा जिले में जोरों पर
*प्यार हमारा अमर रहेगा याद करेगा जिला नरसिंहपुर तोता और मैना की अनोखे अंदाज में भई शादी*
*कलयुग में तोता मैना का प्यार देख कराई गई शादी*
जिसमें
: वर तोता पक्ष गोविंद विश्वकर्मा मैना वधू पक्ष रामस्वरूप परिहार कुर्मी ग्राम पिपरिया रकाई वर पक्ष बरात में शामिल लोग ग्राम के वरिष्ठ नागरिक जनपद सदस्य विजय पटेल , आदित्य मोहन पटेल, रमेश पटेल, पीतम पटेल, भाजपा किसान मोर्चा जिला कार्यालय मंत्री पुरषोत्तम शिवन्या, सुनील पटेल पत्रकार, चौधरी अशोक पटेल, रज्जू पटेल, पिपरिया ग्राम के सभी सम्मानीय लोग उपस्थित रहे बराती में