सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन के निर्देषन में ’’ऊर्जा संरक्षण का महत्व एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी आवश्यकता’’ विषय पर क्विज (प्रश्नमंच) प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती कामिनी जैन ने कहा कि ऊर्जा शक्ति है हमें ऊर्जा का दुरुपयोग नहीं सदुपयोग करना चाहिए, ताकि हम लंबे समय तक ऊर्जा संरक्षण का उपयोग कर सकें एवं प्राकृतिक ऊर्जा की ओर छात्राओं का ध्यान आकर्षित किया गया। हर व्यक्ति को अपने स्तर पर ऊर्जा संरक्षण करना चाहिए, हम प्रकृति प्रदत्त वस्तुओं का उचित उपयोग करें शोषण नहीं।
क्विज (प्रष्नमंच) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. रोली पाठक समूह एवं द्वितीय स्थान पर वर्षा पुरोहित समूह तृतीय स्थान पर श्वेता कुशवाहा समूह रहा।
इस वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में प्रथम स्थान पर कुमारी मानसी दुबे द्वितीय स्थान पर कुमारी मानसी भदौरिया एवं तृतीय स्थान पर दिव्या रानी वर्मा रही विपक्ष में प्रथम स्थान पर कुमारी वर्षा पुरोहित एवं द्वितीय स्थान पर साक्षी अमोले रहीं
इस अवसर पर संयोजक डॉ. हर्षा चचाने, डॉ. सी.एस. राज, डॉ. निशा रिछारिया, डॉ कीर्ति दीक्षित, श्री अनिल रजक, डॉ घनश्याम डेहरिया, श्री देवेंद्र सैनी, शुभम भद्रे ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। निर्णायक के रूप में श्री शैलेंद्र तिवारी, डॉ दशरथ मीणा, श्री धीरज खातरकर, श्रीमती आभा बाधवा ,श्री अजय तिवारी ,जी रफीक अली, गरिमामय उपस्थिति प्रदान की।