सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय पर बहुमूल्य शासकीय जमीनों पर पट्टे के नाम पर बेजा कब्जा किया जा रहा है। अवैध कब्जे के मामले में भू माफियाओं की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। मीडिया द्वारा निरंतर शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण की खबरें उजागर की जा रही है। नहरों की जमीनों पर भी रसूखदारो द्वारा अवैध कब्जे किए जा रहे हैं । इन सब के बीच जिला प्रशासन द्वारा शिकायतें मिलने पर निरंतर अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है । इसी तारतम्य में छोटी पहाड़ियां पर तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया के नेतृत्व में नायब तहसीलदार रामकिशोर झरबड़े, आर आई सन्तोष मंडलोई,पटवारी यस्वंत सिंह ठाकुर पटवारी महेंद्र मालवीय और नगर पालिका प्रशासन अतिक्रमण दस्ता प्रभारी ओपी रावत , सिकंदर खान और देहात पुलिस टीम के सहयोग से छोटी जेसीबी मशीन से सालो से नहर किनारे पसरे बेजा कब्जे हटाए गए हैं। तहसीलदार श्री बड़ोनिया ने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी और अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। सूत्रो की माने तो पिछले कुछ समय से सरकारी जमीनों पर कब्जा कराने वाला गैंग सक्रीय है जो कि अतिक्रमणकारियों को राशन कार्ड संपत्ति कर की रशीद, बिजली सुविधा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य करता है मिलीभत से को कि बाद में इन दस्तावेजों के आधार पर कब्जे की जमीन पर पट्टे का दावा करते है। इसलिए आज जिला प्रशासन और नपा प्रशासन ने सालो से छोटी पहाड़िया पर किए गए बेजा कब्जे हटा दिए है।