कटनी ( 7 फरवरी ) – कार्यालय कलेक्ट्रेट के नवीन सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों की कलेक्टर अवि प्रसाद ने समस्याएं सुनी और आवेदन लिए जाकर समय- सीमा मंे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। कलेक्टर कार्यालय के नवीन सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 125 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो एवं सुंयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते द्वारा भी जनसुनवाई में उपस्थित लोगों के आवेदन लिए जाकर उनकी समस्याएं सुनी गई एवं संबंधित अधिकारियों को आवेदनो पर कार्यवाही करने निर्देशित किया। जनसुनवाई में निर्धारित समय पर न पहुंचने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान स्टेशन रोड गली में निवासरत गरीब महिला संगीता मिश्रा अपने चार वर्षीय बालक अनुराग मिश्रा के साथ कलेक्टर श्री प्रसाद के समक्ष पहुंचीं और उन्होने बताया कि उनकी बेटी अंजली मिश्रा का नाम पूर्व में कावस जी स्कूल की कक्षा पहली में दर्ज था किन्तु बाद में बच्ची का नाम काट दिया गया। जिसपर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बच्ची का नाम स्कूल मे दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद ने अनुराग को दुलार कर टाफी भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। महाराणा प्रताप वार्ड अमकुही निवासी राजेन्द्र तिवारी द्वारा लोक सेवा केन्द्र मार्ग में खाली प्लाट में लगे दो नीम के पेढ़ को काटने संबंधी आवेदन पर सुनवाई की जाकर तहसीलदार कटनी को जांच करनें हेतु निर्देशित किया गया। वंशस्वरूप वार्ड निवासी राजू गुप्ता द्वारा अवैध प्लाटिंग की शिकायती आवेदन पर आयुक्त नगर निगम कटनी को जांच करने के निर्देश प्रदान किये गए।
हीरापुर कौडि़या निवासी रामगोपाल रजक द्वारा किसान को धान खरीदी का पैसे प्राप्त न होने संबंधी शिकायत पर डी.एम. नान को आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। छैघरा टोला खन्ना बंजारी ग्राम पंचायत बनगवां निवासी सुंदर लाल कोल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे सूची में आवेदक का नाम होने के बाद भी आवेदक को लाभ से वंचित रखे जाने की शिकायत पर जिला पंचायत कटनी को आवेदन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
श्रीमती विनीता तिवारी एम.पी.मेमोरियल स्कूल गायत्री नगर द्वारा आर.टी.ई के तहत वर्ष 2020-21 की फीस प्रतिपूर्ति सेे संबंधित आवेदन पर कार्यवाही हेतु डी.पी.सी की ओर प्रेषित किया गया। तहसील बरही ग्राम बरेला के मिट्ठूलाल भूमिया द्वारा भूमि के सीमांकन करवाये जाने हेतु प्रस्तुत आवेदन पर तहसीलदार बरही को निर्देश प्रदान किये गए। रैपुरा निवासी राजकुमार कुशवाहा द्वारा जमीन के रकवा खसरा में नाम सुधार किये जाने के प्रस्तुत आवेदन को तहसीलदार रीठी की ओर प्रेषित किया गया।
स्लीमनाबाद भेडा निवासी प्रियंका सोनी द्वारा बी0पी0एल0 सूची क्रमांक -57 की जांच किये जाने हेतु प्राप्त आवेदन पर सुनवाई की जाकर तहसीलदार स्लीमनाबाद को जांच करनें के निर्देश दिए गए। संतोष मांझी ग्रा.पं. बिलहरी द्वारा वर्ष 2021-22 में ग्राम पंचायत बिलहरी द्वारा प्रधानमंत्री आवास का लाभ प्रदान करने के संबंध में जांच कराने के प्रस्तुत आवेदन पर जनपद पंचायत रीठी के सी.ई.ओ को जांच कराने के निर्देश दिए गए। शंकर वल्द पूरन यादव निवासी ग्राम बोहता अंतर्गत निर्मित मकान का पट्टा प्रदान किये जाने हेतु प्रस्तुत आवेदन पर तहसीलदार ग्रामीण की ओर आवेदन मार्क कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गए।
जनसुनवाई के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी. सिंह, श्रम अधिकारी के बी मिश्रा, जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला, उपायुक्त नगर निगम पवन अहिरवार, लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग एस.एल.कोरी सहित अन्य जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही।