सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । श्री मां वैष्णो देवी साइकिल समिति इटारसी से प्रारंभ होकर, मां वैष्णो मंदिर जानें वाले साईकिल सवार यात्रियों का स्वागत अनिल अहिरवार, राजेश चौहान के नेतृत्व मैं मां वैष्णो देवी यात्रियों का माल्यार्पण कर, स्वल्पा आहार चाय की व्यवस्था डबल फाटक पर की गई । इस पुनीत कार्य में जिसमें अनीश खान, राहुल अहिरवार, कृष्णा अहिरवार , राकेश अहिरवार, विजय विश्वकर्मा, लोकेश माधव, योगेंद्र हिंडोले आदि उपस्थित रहे।