जबलपुर, 05 फरवरी, 2023 राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के तहत आयुष विभाग द्वारा आज रविवार को विकासखंड स्तर पर लगाये गये आयुष मेलों में 8 हजार 420 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आयुष मेलों मे आयुष विभाग की प्रचलित सभी योजनाओं का प्रदर्शन किया गया तथा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाये गये। आयुष मेलों में देवारण्य योजना अंतर्गत औषधीय पौधों का वितरण किया गया तथा बच्चों को स्वर्ण प्राशन ड्राप पिलाई गई। जिला आयुष अधिकारी डॉ. अर्चना मरावी के अनुसार खण्ड स्तर पर आयोजित आयुष मेलों का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया। जबलपुर विकासखंड का आयुष मेला सुब्बाशाह मैदान आनंद नगर में आयोजित किया गया। इस मेले का शुभारम्भ महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू ने किया । क्षेत्रीय विधायक श्री लखन घनघोरिया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। सुब्बा शाह मैदान में आयोजित इस आयुष मेला में 1 हजार 702 व्यक्तियों का निः शुल्क स्वास्थ परीक्षण किया गया। इसी प्रकार सिहोरा में पं. विष्णुदत्त उत्कृष्ट विद्यालय सिहोरा में आयोजित आयुष मेला में 1 हजार 526, पाटन विकासखंड में ग्राम भरतरी में आयोजित किये गये आयुष मेला में 917, मझौली में 1 हजार 197, कुंडम में 713, पनागर में 1हजार 442 तथा शहपुरा विकासखंड के ग्राम बरगी नगर में आयोजित आयुष मेला में 923 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सिहोरा में आयोजित आयुष मेला का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक श्रीमति नन्दनी मरावी ने किया