नरसिंहपुर अंकित नेमा
नरसिंहपुर, 05 फरवरी 2023. तेंदूखेड़ा विधानसभा के जनपद पंचायत चांवरपाठा से विकास यात्रा प्रारंभ हुई। विकास यात्रा में संत रविदास जयंती के अवसर पर बालिकाओं एवं महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। विकास यात्रा में सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह ने रविदास जयंती की सभी को शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के दौरान गांव- गांव में अधिकारी- कर्मचारी जायेंगे। गांव में क्या कार्य हुए हैं, विकास यात्रा में बताया जायेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में जो आपने आवेदन, मांगे दी थी, उनके निराकरण के बारे में बताया जायेगा और जो कार्य अधूरे या रह रह गये हैं, उनका कार्य यह यात्रा करेगी। उन्होंने सीईओ जनपद से कहा कि वे सचिवों से विकास यात्रा के व्यापक प्रचार- प्रसार के लिए कहें, जिससे गांव- गांव में मुनादी और डूंडी पिटवाकर ग्रामीणों को विकास यात्रा के बारे में पता चल सके। जब विकास यात्रा उस गांव में पहुंचेगी, तब ग्रामीणों से संवाद, समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करेगी। उन्होंने यात्रा के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया। सांसद श्री सिंह ने ग्राम पंचायत चांवरपाठा में मोटर पंप के लिए सांसद विकास निधि से एक लाख 25 हजार रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की।
सांसद श्री सिंह ने स्कूल की छोटी- छोटी बच्चियों ने जो नशा मुक्ति अभियान के तहत जो नाट्य प्रस्तुति की सराहना की। उन्होंने कहा कि जो नाट्य इस कार्यक्रम में प्रस्तुत किया, अगर ये बेटियां संकल्पित हो जायें, तो नशा मुक्त गांव बनाया जा सकता है। उन्होंने नशा को खत्म करने की बात कही। उन्होंने नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया। उन्होंने यात्रा के साथ नशा मुक्त अभियान के बारे में भी नागरिकों को जागरूक करें, जिससे एक स्वस्थ समाज, नशा विहीन समाज की स्थापना कर सकें।
कार्यक्रम में श्री अभिलाष मिश्रा, पूर्व विधायक श्री भैयाराम पटैल, श्री मुलाम भैया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने विकास यात्रा के बारे में विस्तार से बताया।
विकास यात्रा के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर
विधानसभा क्षेत्र तेंदूखेड़ा के अंतर्गत चांवरपाठा में विकास यात्रा के प्रचार रथ को सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह व श्री अभिलाष मिश्रा और अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर नगर परिषद तेंदूखेड़ा के अध्यक्ष श्री विष्णु शर्मा व उपाध्यक्ष श्रीमती हेमलता डालचंद पटैल, पूर्व विधायक श्री भैयाराम पटैल, श्री मुलायम भैया, जिला पंचायत सदस्य श्री देवेन्द्र गंगोलिया व श्री रंजीत पटैल, डॉ. हरगोविंद पटैल और अन्य जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद थे।
निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
विकास यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत चांवरपाठा में रामघाट से बरमान कलां तिराहे तक 14.53 लाख रुपये लागत के सुदूर सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण और ग्राम पंचायत चांवरपाठा में मनरेगा के तहत 5.38 लाख रुपये लागत के चैकडेम निर्माण के कार्यों का भूमिपूजन किया।
हितग्राही को कराया गृह प्रवेश
विकास यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत चांवरपाठा में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्री गोरेलाल/ सुखलाल कोल का गृह प्रवेश कराया। इस दौरान जूनियर अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पौधरोपण किया।
इमझिरा- ढिगसरा में हुआ दो कार्यों का लोकार्पण व गृह प्रवेश
जनपद पंचायत चांवरपाठा से प्रारंभ हुई विकास यात्रा ग्राम इमझिरा- ढिगसर पहुंची। यहां दो विकास कार्यों का लोकार्पण और दो हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। यहां दो लाख रुपये की राशि से ग्राम पंचायत भवन मरम्मत कार्य ढिगसरा और 3.8 लाख रुपये की राशि से ग्राम ढिगसरा में नाली निर्माण के कार्य का लोकार्पण किया। यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से जगमोहन मेहरा व शारदा मेहरा को गृह प्रवेश करवाया। ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने विकास यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से शासन की योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया