रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम प्रदेश में 5 फरवरी से प्रारंभ हो चुकी व ग्राम पंचायत डोंगरवाड़ा में 12 फरवरी को पहुँचने वाली विकास यात्रा के पूर्व की तैयारियों को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नर्मदापुरम हेमन्त सूत्रकार, ब्लॉक समन्वयक ( स्वच्छ भारत मिशन) रामकुमार गौर व सरपंच ग्राम पंचायत डोंगरवाड़ा माखन कीर के द्वारा ग्राम का भ्रमण करते हुए ग्राम में स्वच्छता को लेकर बनाई गई रणनीति के तहत पंचायत में तरल अपशिष्ट/कचरा प्रबंधन हेतु लीच पिट एवं नाडेप का निर्माण साफ-सफाई व स्वच्छता को प्राथमिकता पर रखते हुए किया जाना है। नालियों के गंदे पानी को नर्मदा नदी में मिलने से रोकने के लिए भी उपयुक्त स्थानों पर तत्काल लीच पिट निर्माण कराने हेतु बोला गया, ताकि विकास यात्रा के दौरान पूरी ग्राम पंचायत में गंदगी व कचरे का नामोनिशान न रहे।