मंत्री आयुष विभाग एवं प्रमुख सचिव आयुष विभाग म.प्र. शासन के निर्देशन में एवं कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी रतलाम के मार्गदर्शन में,राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अंतर्गत संत रविदासजी की जयंती पर विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन आयुष विभाग रतलाम द्वारा दिनांक 05-02-2023 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर सैलाना पर किया गया।
स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ सांसद गुमानसिंह डामोर,जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशुराम निनामा, जनपद पंचायत अध्यक्ष कैलाशीबाई चारेल, नगर पंचायत अध्यक्ष चैतन्य शुक्ला(लक्की),पूर्व विधायक संगीता चारेल, पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि विजय चारेल,शैतान सिंह पटेल,नारायण मईड़ा,मंडल अध्यक्ष श्याम धाकड़,शम्भू सिंह गणावा,अनिविभागिय अधिकारी राजस्व मनीष जैन, एवं सैलाना क्षेत्र के पार्षदगण व वरिष्ठ गणमान्य जन की उपस्थिति में
भगवान श्री धन्वंतरि व संत श्री रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
स्वास्थ्य मेले के शुभारंभ के पश्चात सभी अतिथियों का जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज चौहान,BMOसैलाना डॉ जितेंद्र रायकवार,डॉ आर पी द्विवेदी,डॉ रमेश कटारा, डॉ इंतेख़ाब मंसूरी, डॉ रागिनी शर्मा,अनिल मेहता एवं अन्य चिकित्सक व कर्मचारियों द्वारा औषधीय पौधे भेंट कर सम्मान किया गया।
डॉ रमेश कटारा द्वारा आयुर्वेद व होम्योपैथी सम्बंधित जानकारी एवं विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी ।
इस स्वास्थ्य मेले में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा,पंचकर्म विशेषज्ञ,,महिलाओं के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया।उक्त स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सर्दी खाँसी, वात रोग, स्त्री रोग,उदर रोग,अर्श रोग, रक्ताल्पता, हृदय रोग, चर्म रोग मधुमेह आदि रोगों के 576 मरीजो को निःशुल्क ओषधि प्रदान की गई।इसके साथ ही ब्लड प्रेशर एवं शुगर की 135 मरीजो की निःशुल्क जॉच की गई,देवारण्य योजना के तहत औषधीय पौधों की प्रदर्शनी लगाई गयी,दैनिक जीवन मे उपयोग में आने वाले मसालों की प्रदर्शनी लगायी एवं योग संबंधित जानकारी मरीजो को दी गयी ।
साथ ही मरीजो को आयुर्वेद से होने वाले लाभ के बारे में बताया एवं उनको अपने घरों में औषधीय पौधे लगाने हेतु प्रोत्साहित कर आयुष विभाग द्वारा औषधीय पौधों आंवला, नीम, तुलसी, गिलोय, पत्थर चट्टा, आदि एवं कोरोना से बचाव हेतु आयुष रक्षा किट,त्रिकटु चूर्ण,आर्सेनिक एल्ब 30 का वितरण एवं औषधीय पौधों के बारे में मरीजो को जानकारी भी दी ।
कार्यक्रम में डॉ गौरव पुरोहित,डॉ वैभव भाटी,डॉ योगेंद्र सिंह,डॉ शिप्रा मिश्रा,डॉ अजय पंडित,सुनील भदौरिया,सुमित्रा देशबन्धु,गीता पांडेय,दीपक कटारिया,कविता चौहान,रितु शर्मा,गौरीशंकर कुमावत आदि कर्मचारियों द्वारा अपनी सेवाएं दी गयी। कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश कटारा एवं BEE कैलाश यादव द्वारा किया गया ।
जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान ने आमजन से आयुष औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।