शमशाबाद मां नर्मदा के पावन तट पर विगत 30 जनवरी से श्रीराम कथा का आयोजन श्री श्री 108 श्री सियाराम दास जी महाराज खाकी अखाड़ा रहटगांव के सानिध्य में कथा कराई जा रही थी। कथा वाचक पंडित श्री रघुनंदन शर्मा चौतलाय वालों के मुखारविंद से भक्तों को श्रवण कराए जा रहा था।
जिसमें आज कथा के सप्तम दिवस में भंडारा एवं महा प्रसादी का वितरण किया गया ।
वही श्री कष्टभंजन हनुमान प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन भी कराया गया। जिसमें विगत 3 दिनों से विद्वान पंडितों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा का कार्य किया गया। पतित पावनी मां नर्मदा के दक्षिण तट पर इस कथा का आयोजन विगत 7 दिनों से बड़े धूमधाम से कराया गया ।प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रोता गण उपस्थित हुए और भगवान राम की कथा का रसपान किया गया।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट