सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। माखन नगर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक गुरुकरन सिंह के निर्देशन में थाना माखन नगर में घटित हो रही मोटर साइकिल चोरी कि वारदात को गंभीरता से लेते हुए मोटर साइकिल गिरोह कि शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक डा गुरुकरन सिंह द्वारा दिए निर्देशों के तारतम्य में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोहागपुर चौधरी मदन मोहन समर के नेतृत्व में थाना माखन नगर पुलिस ने मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार एवं चोरी की गई 10 मोटर साइकिल कीमत करीबन 07 लाख रुपए को जप्त करने में सफलता प्राप्त की हैं। घटना का विवरण इस प्रकार ही कि फरियादी शाहिद पिता हबीब खान उम्र 47वर्ष निवासी मंगलवारा बाजार माखन नगर की मोटर साईकिल एचएफ डीलक्स नीले रंग MP05MK9064 की दिनांक 28/11/22 से 29/11/22 की दरमियानी रात्रि को घर के सामने से चोरी चली गई थी। की रिपोर्ट पर थाना माखन नगर मे धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। दिनांक 05/01/ 23 को थाना माखन नगर पुलिस को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि अनाज मंडी माखन नगर के सामने एक व्यक्ति चोरी गई मोटर साइकिल हीरो एच एफ डीलक्स क्रमांक MP05MN 5211 लेकर खड़ा है, कि सूचना तस्दीक हेतु माखन नगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां एक व्यक्ति जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बृजमोहन पिता शंकरलाल अहिरवार उम्र 28 वर्ष निवासी खेरी सिलगेना का निवासी बताया। बृजमोहन से मोटर साइकिल के दस्तावेज मांगने पर उसके पास किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं होना बताया, बृजमोहन से हिकमत अमली से पूछताछ पर उसने मोटर साइकिल एच एफ डीलक्स क्रमांक MP05MN 5211 सेठानी घाट नर्मदापुरम से चोरी करना बताया तथा उसके द्वारा विगत दिनो मे भिन्न भिन्न क्षेत्र नर्मदापुरम, इटारसी, भोपाल व माखन नगर से करीब कुलं 10 मोटर साइकिल चोरी करना बताया, आरोपी बृजमोहन से सघनता से पूछताछ पर उसके द्वारा बताया की ग्राम डांगीवाड़ा चौराहे थाना माखन नगर से मोटर साइकिल हीरो एच एफ डीलक्स क्र MP05MU7197 चोरी करना बताया है, तथा इटारसी रेलवे स्टेशन से 03 मोटर साइकिल एवं इटारसी बस स्टैंड से 02 मोटर साइकिल चोरी करना बताया तथा आरोपी से अन्य चोरी की गई मोटर साइकिल के संबंध मे पूछताछ की गई जो आरोपी बृजमोहन द्वारा सेठानी घाट नर्मदापुरम से 02 मोटर साइकिल चोरी करना बताया तथा आरोपी द्वारा एम्स अस्पताल भोपाल की वाहन पार्किंग से 01 मोटर साइकिल चोरी करना बताया है। आरोपी द्वारा अपने मेमोरेंडम मे बताया की हीरो एच एफ डीलक्स मोटर साइकिल का लॉक तोड़ना बहुत आसान है एवं इस मॉडल की मोटर साइकिल का एवरेज अच्छा होने से बेचने मे अधिक रुपए मिलते है तथा यह हल्की मोटरसाईकिल है । अतः आरोपी द्वारा एच एफ डीलक्स माडल की मोटर साइकिल चुराना उदेश्य होता था। आरोपी पूर्व में भी थाना इटारसी मे मोटर साइकिल चोरी के अपराध मे पकड़ाया जा चुका है तथा सेठानी घाट की मोटर साइकिल चोरी करते समय उक्त आरोपी का वीडियो भी वाइरल हुआ था जिससे आरोपी की गिरफ्तारी करने मे सहयोग प्राप्त हुआ है। पुलिस कार्यवाही अंतर्गत “मोटर साइकिल चोरी की दिन दहाड़े घटित हो रही घटनाओ को दृष्टिगत रखते हुये चोरी गई मोटर साईकिल के आरोपी की तलाश हेतु
थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे माखन नगर द्वारा एक टीम का गठन किया गया था। जो दिनांक 05/02/2023 को माखन नगर पुलिस को मुखबिर के सूचना तंत्र से प्राप्त जानकारी व सीसीटीवी फुटेज की मदद से मोटर साइकिल चोरी के आरोपी बृजमोहन पिता शंकरलाल अहिरवार उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम खैरी सिलगेना जिला सीहोर की धर पकड़ एवं चोरी गई एच एफ डीलक्स कुल 10 मोटर साईकिल को जप्त करने मे सफलता हासिल हुई है।”
आरोपी “बृजमोहन पिता शंकरलाल अहिरवार उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम खैरी सिलगेना जिला सीहोर । उक्त कारवाई में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमरे ,उप निरीक्षक खुमान सिंह पटेल, आरक्षक रेवाराम गायकवाड ,प्रधान आरक्षक प्रीतम बाबरिया ,प्रधान आरक्षक कैलाश, आरक्षक कपिल जाट ,आरक्षक महेंद्र सिंह धुर्वे ,आरक्षक आयुष चौबे ,आरक्षक दुर्गा प्रसाद, आरक्षक प्रियंका की मुख्य भूमिका रही।